नैनीताल:नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी और वार्ड मेंबर के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी अधिशासी अधिकारी के समर्थन में उतर गए हैं. सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का एलान किया है. शुक्रवार से शहर में कूड़ा उठाने के कार्य नहीं किया जाएगा.
वहीं, वार्ड मेंबर भी अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा के स्थानांतरण की मांग को लेकर गांधी चौक के पास धरने पर बैठ गए. इसके बाद अधिशासी अधिकारी के समर्थन में उतरे सफाई कर्मचारियों ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें- अंतर्राज्यीय गिरोह के सात शातिर गिरफ्तार, चोरी किए 43 लैपटॉप बरामद
अधिशासी अधिकारी के समर्थन में बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से नैनीताल नगर पालिका में बोर्ड बैठक नहीं हुई है. जिस वजह से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है कि वह शुक्रवार से नैनीताल में सफाई का काम पूरी तरह से ठप कर देंगे. साथ ही नैनीताल से बाहर फेंके जाने वाले कूड़े की गाड़ियों को भी नहीं चलाएंगे.