हल्द्वानी: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के नगर निगम, नगर निकाय के सफाई कर्मचारी पिछले 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहरों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं, जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है.
हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल का असर देखा जा रहा है शहर में अलग-अलग जगहों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. शहर के अलग-अलग जगहों में करीब 350 मीट्रिक कूड़ा पड़ा हुआ है. जिला प्रशासन और नगर निगम कूड़ा उठाने की अलग से व्यवस्था कर रहा है इसके बावजूद भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
सफाई कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल. पढ़ें-उत्तरकाशी: मांडो गांव में राहत-बचाव कार्यों में तेजी, SDRF और NDRF ने संभाला मोर्चा
नगर निगम कुछ अन्य कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था करवाने और उठाने का प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सफाई कर्मचारियों का भी विरोध झेलना पड़ रहा है. शहर से रोजाना करीब 100 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है, जो सड़कों और गली मोहल्लों में पड़ा हुआ है. कूड़े के अंबार से आलम यह है कि लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है और कूड़े से दुर्गंध आने के चलते बरसातों में बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है.
पढ़ें-उत्तरकाशी: आपदाग्रस्त गांवों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, यूथ फाउंडेशन ने मदद को बढ़ाये हाथ
सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं, सफाई कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के सहयोग से वैकल्पिक तौर पर कुछ कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.
थराली में भी हड़ताल का दिखा असर:देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगर पंचायत थराली में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. जिससे नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है.