हल्द्वानी:नैनीताल की हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 5 दिनों से आंदोलन पर हैं. ऐसे में सफाई कर्मियों ने बड़ा आंदोलन करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर डीएम कैंप कार्यालय पहुंच जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक साल पहले सफाई कर्मचारियों को हर महीने ₹15 हजार यानी रोजाना ₹500 मानदेय देने की घोषणा की थी. लेकिन घोषणा के एक साल बाद भी उनको उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है. ऊपर से सफाई कर्मचारियों का विभाग द्वारा उत्पीड़न करने का काम किया जा रहा है.
सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से अधिकारियों से लेकर सरकार तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है. ऐसे में अब संयुक्त मोर्चा के तहत सभी सफाई कर्मचारी बड़ा आंदोलन छेड़ चुके हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा. जल्द सफाई कर्मचारी अपना कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं. इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के मदरसों में लागू किया जाएगा ड्रेस कोड, पहले चरण में 7 मदरसे होंगे मॉर्डन
निगम के ठेकेदारों का प्रदर्शनः ऋषिकेश में टेंडर लेकर नगर निगम के लिए काम करने वाले ठेकेदारों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा है. भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदार नगर निगम के खिलाफ हरिद्वार रोड पर धरना प्रदर्शन करने में जुट गए हैं. ठेकेदारों का कहना है कि करीब चार करोड़ रुपए नगर निगम पर बकाया है. ठेकेदारों ने जल्द भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.