उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागी नेता संध्या डालाकोटी ने कांग्रेस के खिलाफ ठोकी ताल, लालकुआं में कड़ा होगा चुनावी मुकाबला - Congress rebel leader Sandhya Dalakoti

टिकट काट जाने से नाराज कांग्रेस बागी नेता संध्या डालाकोटी ने लालकुआं से नामांकन करवाया है. ऐसे में उनकी सीधी टक्कर हरीश रावत से होगी. जिसकी वजह से कांग्रेस की जीत की राह आसान होती नहीं दिखाई दे रही है.

Congress troubles increases in Lalkuan seat
बागी नेता संध्या डालाकोटी

By

Published : Jan 29, 2022, 4:18 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट पर कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पहले संध्या डालाकोटी को टिकट दिया था, लेकिन उसके बाद उनका टिकट काट कर पूर्व सीएम हरीश रावत को दे दिया. जिससे नाराज होकर उन्होंने लालकुआं से निर्दलीय नामांकन किया है.

जिससे लालकुआं सीट पर मुकाबला कड़ा होने की संभावनाएं बढ़ गई है. वहीं, हरीश रावत और संध्या डालाकोटी के बीच आपसी मतभेद दूर होना बहुत मुश्किल लग रहा है. हाल ही में जब कांग्रेस ने लालकुआं से संध्या डालाकोटी को मैदान पर उतारा था तो पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा ने बगावती रुख अपनाया था.

बागी नेता संध्या डालाकोटी.

ये भी पढ़ें:इस चुनाव में खलेगी हरक सिंह और त्रिवेंद्र की कमी, ऐसी है दोनों की राजनीतिक यात्रा

अब हरीश रावत को यहां से टिकट मिलने के बाद बगावती सुर संध्या डालाकोटी के समर्थकों में भी देखे जा रहे हैं. इन्हीं, सारे घटनाक्रम के बीच अब संध्या डालाकोटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

वहीं, कांग्रेस बागी नेता संध्या डालाकोटी ने कहा मां काली को कोई चुनौती नहीं दे सकता है. महिला मां लक्ष्मी, काली और सरस्वती का रूप है, उसे कोई चुनौती नहीं दे सकता. मेरे साथ पूरे क्षेत्र की जनता है. मेरे साथ मातृशक्ति है. मैं अपने दम पर चुनाव लड़ूंगी और जीत कर दिखाऊंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details