रामनगर: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जगह-जगह बैठक करना शुरू कर दिया है.
गौर हो कि आगामी चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, जसपुर के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें करीब 50 से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल हुए. बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की.