उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बनाई रणनीति - Ramnagar News

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा.

ramnagar
रामनगर में सपा की बैठक.

By

Published : Jun 30, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:30 AM IST

रामनगर: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जगह-जगह बैठक करना शुरू कर दिया है.

गौर हो कि आगामी चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, जसपुर के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें करीब 50 से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल हुए. बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की.

सपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर.

पढ़ें-पूर्व MLA हाजी तस्लीम के बेटे को पुलिस से गुंडागर्दी पड़ी भारी, भेजा गया जेल

वहीं,समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त हो गई है. महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी से युवा परेशान है. योगेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विकास किया है, उसी की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास भी किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उधम सिंह नगर की 9 विधानसभा सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details