उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी और कांग्रेस पर सपा का तीखा हमला, कहा- झूठे वादों से नहीं गलेगी दाल

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की घोषणाओं से जनता ऊब चुकी है. उन्होंने केवल डर और दवाब की राजनीति की है. वहीं, उन्होंने हरीश रावत को भी घेरा.

sp leader Shoaib Ahmed
शोएब अहमद

By

Published : Feb 9, 2022, 6:03 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 होने में बस गिनती भर के दिन बचे हैं. लिहाजा, सभी दलों के दिग्गज चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हैं. बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. जिस पर समाजवादी पार्टी ने जोरदार हमला बोला है.

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि पहले बीजेपी पिछले 5 सालों का हिसाब-किताब जनता के सामने रखें. उसके बाद ही जनता के सामने जाएं. उन्होंने कहा कि पिछले 21 सालों में बीजेपी उत्तराखंड का कुछ भला तो कर नहीं पाई, अब झूठे वादों से बीजेपी की दाल गलने वाली नहीं है.

बीजेपी और कांग्रेस पर सपा का तीखा हमला

सपा नेता शोएब अहमद ने कहा कि पिछले 5 सालों से जनता लगातार भाषण ही सुनती आ रही है और धरातल पर कोई काम भी नहीं दिख रहा है. लिहाजा, बीजेपी के झूठे वादों में जनता आने वाली नहीं है. लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी मैदान में हैं. जिस पर शोएब अहमद का कहना है कि जो नेता लगातार अपनी सीट उत्तराखंड में बदल रहे हों, उनका अस्तित्व क्या होगा?

ये भी पढ़ेंःसपा प्रत्याशी फूल देकर मांग रहीं वोट, लोगों को भा रहा अंदाज

हरीश रावत पर तीखा हमलाःजनता सब जानती है. क्योंकि, हरीश रावत लगातार एक सीट से दूसरी सीट बदलने का काम कर रहे हैं. इससे उनका विजन साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि जो एक सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. वो क्या कर पाएंगे. हरीश रावत पर पार्टी को भी भरोसा नहीं है. इसलिए कांग्रेस उन्हें कभी रामनगर तो कभी लालकुआं तो कभी किच्छा तो कभी अन्य सीटों पर चुनाव लड़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details