हल्द्वानी: रविवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरना दिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी सुशीला तिवारी अस्पताल से लेकर अन्य सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बदतर हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए गंभीर नहीं है.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है, कोरोना संक्रमण के कारण लगातार मरीजों की मौत हो रही है. सामान्य रोगियों को भी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. वहीं, इलाज के अभाव में कई गर्भवती महिलाओं की जान तक जा चुकी है. लेकिन प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति गंभीर नहीं है.