हल्द्वानी: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मिलिए हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी से. रूपा देवी अपने इलाके में महिलाओं को सशक्त करने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी मुहैया कराती हैं. हल्द्वानी के खड़कपुर गांव की रहने वालीं रूपा गृहणी की भूमिका निभाते हुए इलाके को विकास के रास्ते पर ले जाते हुए नई पहचान दिला रहीं हैं.
उत्तराखंड की तीन पंचायतों को पुरस्कार
केंद्र सरकार की तरफ से उत्तराखंड की 3 ग्राम पंचायतों को अलग-अलग पुरस्कारों के लिए चुना गया है. इन ग्राम पंचायतों को केंद्र द्वारा सम्मान राशि भी दी जानी है.
1. खेड़ली ग्राम पंचायत, बहादराबाद, हरिद्वार
- हरिद्वार जिले की खेड़ली ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
- ये पुरस्कार ग्राम पंचायत क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बेहतर कार्य करने पर दिया जाता है.
- इसके तहत 10 लाख रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिये जाते हैं.
2. केदारवाला ग्राम पंचायत, विकास नगर
- देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के तहत पड़ने वाली केदारवाला ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत चुना गया है.
- ये पुरस्कार ग्राम पंचायत के स्तर पर ग्राम पंचायत विकास योजना को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को दिया जाता है.
- इसके तहत 5 लाख रुपये सम्मान राशि के तौर पर दिये जाते हैं