उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: सल्ट में विशाल मिलन समारोह आयोजित, पहाड़ी संस्कृति की दिखी झलक

सल्ट विधानसभा क्षेत्र (Salt Assembly) के ग्राम पोखरी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि पूरन नैलवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक मंच पर लाने और उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने का है. जिस से नई पीढ़ी भी उत्तराखंड की संस्कृति को भली भांति जान सके.

Meeting ceremony held in Salt
मिलन समारोह का आयोजन

By

Published : Dec 8, 2021, 1:26 PM IST

रामनगर:सल्ट विधानसभा क्षेत्र (Salt Assembly) के ग्राम पोखरी में सल्ट विशाल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन चंद्र उपाध्याय व सीएम धामी के चीफ पीआरओ पूरन नैलवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

पढ़ें:खेल महाकुंभ 2021: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ, खेलों को बढ़ावा देने की कही बात

सल्ट विशाल मिलन समारोह में दूरस्थ गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे. बता दें कि, इस कार्यक्रम को उत्तराखंड की संस्कृति व दूरदराज के लोगों से आपस में मिलने व हाल-चाल जानने के लिए भी किया जाता है. कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. बता दें कि, अभव्या फाउंडेशन के द्वारा विगत 4 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक मंच पर लाने का और उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने का है. जिस से नई पीढ़ी भी उत्तराखंड की संस्कृति को भली भांति जान सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details