हल्द्वानी: सातों चरण के मतदान होने के बाद एग्जिट पोल पर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया है. सलमान खुर्शीद ने कहा है कि यह तय है कि 23 मई बीजेपी की सरकार नहीं आने वाली है. इस समय राजनीतिक माहौल ऐसा नहीं है कि किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिल सके.
पढ़ें- ईटीवी भारत के साथ एग्जिट पोल पर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत
हालांकि सरकार का स्वरूप क्या होगा यह गठबंधन की सीटें आने पर ही तय होगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रधानमंत्री कौन होगा? यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही तय करेंगे. बता दें कि रविवार सलमान खुर्शीद अपने निजी दौर पर हल्द्वानी आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों के बातचीत की थी.