उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, एकजुट रहने की जरूरत: सलमान खुर्शीद - Salman Khurshid Statement

हल्द्वानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस अपना परचम फिर से लहरायेगी. उन्होंने साथ ही बीजेपी और आप पर हमला भी बोला.

Salman Khurshid Hindi Latest News
उत्तराखंड में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार

By

Published : Oct 11, 2021, 4:22 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस अपना परचम फिर से लहराएगी और सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने बीजेपी की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि कांग्रेस का 2022 में जिस पार्टी से मुकाबला है, वह बहुत ही षड्यंत्रकारी पार्टी है.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस समय कांग्रेसी कोई ऐसी बात ना करें, जिससे कांग्रेस में आपसी मतभेद पैदा हो. कांग्रेस को एक परिवार की तरह एकजुट रहने की आवश्यकता है, जिससे 2022 के विधानसभा चुनाव को एकजुट होकर लड़ा जाए.

'उत्तराखंड में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार'

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस समय भारत को विश्व स्तर पर कई चुनौतियों का सामना करना है. लिहाजा उत्तराखंड की जनता से यह सवाल है कि क्या ऐसे लोगों को लोकतंत्र में आना चाहिए जो केवल यूनियन बाजी करते हैं या जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए राजनीति में आ रहे हैं. सलमान ने कहा कि जनता उस पार्टी का साथ दे जिनको पिछली तीन-चार पीढ़ियों से सरकार चलाने का अनुभव हो.

पढ़ें: कुमाऊं की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं यशपाल आर्य, 12 से अधिक सीटों पर है सीधा प्रभाव

सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में जिन परिस्थितियों में चुनाव लड़ना है, वहां संगठन पूरी तरह से मजबूत है. लेकिन, लखीमपुर-खीरी मामले में प्रियंका गांधी ने जिन हालातों में मोर्चा संभाल रखा है, उससे कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह है. प्रियंका गांधी की बनारस में हुई रैली से यह स्पष्ट भी हो गया है कि उत्तर प्रदेश बदलाव की तरफ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह साफ कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर, गांव-गांव जाकर जानकारी जुटाएं. जिससे उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details