उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: स्वतंत्रता दिवस 2020 में तिरंगा मास्क बना आकर्षण का केंद्र - स्वतंत्रता दिवस समाचार

कोरोना महामारी की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस के पर तिरंगे झंडों की मांग काफी कम है, तो वहीं बाजारों में तिरंगे मास्क की बिक्री खूब हो रही है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Aug 11, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 2:45 PM IST

हल्द्वानी:स्वतंत्रता दिवस के लिए बाजारों में तिरंगे की डिमांड बढ़ गई है. वहीं, बाजारों में तिरंगा मास्क की बिक्री भी खूब हो रही है. उधर बदलते फैशन के दौर में लोग तरह-तरह के मैचिंग के मास्क की भी डिमांड कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग तिरंगा मास्क की खूब डिमांड कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों को भी फायदा पहुंच रहा है.

स्वतंत्रता दिवस के लिए बच्चों में खासा उत्साह.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के लिए लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोग तिरंगे झंडे के अलावा तिरंगे फेस मास्क भी खरीद रहे हैं. बाजारों में इस बार तिरंगे के अलावा जय हिंद जय भारत, भारत माता की जय, मां तुझे सलाम, स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं जैसे देशभक्ति के नारे लिखे डिजाइनर मास्क लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. हालांकि कोरोना महामारी की वजह से बाजारों में थोड़ा रौनक कम देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: द्वारिका डूबने के बाद देवभूमि के इस स्थान पर अवतरित हुए थे भगवान श्रीकृष्ण

वहीं, स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूली बच्चे के तिरंगे की बनी ड्रेस, झंडे, टोपी, चूड़ी हेयर बैंड और टी-शर्ट की खूब डिमांड कर रहे हैं. हालांकि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. लेकिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details