हल्द्वानी: कुमाऊं में अब महिलाएं उत्पीड़न संबंधी शिकायतें सीधे राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो के पास दर्ज करा सकेंगी. इसके लिए कुसुमखेड़ा की उत्तरांचल कॉलोनी में उत्तराखंड महिला आयोग का कैंप कार्यालय खोला गया है.
सायरा बानो के राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनने के बाद हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में कुमाऊं के पहले कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया. उपाध्यक्ष सायरा बानो ने बताया कि कार्यालय हर सोमवार को खुलेगा. वे सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक यहां बैठेंगी. महिलाएं अपने से जुड़े उत्पीड़न या अन्य मामलों को आयोग के सम्मुख बिना हिचक रख सकेंगी.
पढ़ें-शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें