उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में खुला राज्य महिला आयोग का कैंप कार्यालय, सायरा बानो ने किया उद्घाटन - State Womens Commission Camp office in Haldwani

हल्द्वानी में राज्य महिला आयोग का कैंप कार्यालय खोला गया है.

State Womens Commission Camp office in Haldwani
हल्द्वानी में खुला राज्य महिला आयोग का कैंप कार्यालय

By

Published : Feb 14, 2021, 8:13 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं में अब महिलाएं उत्पीड़न संबंधी शिकायतें सीधे राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो के पास दर्ज करा सकेंगी. इसके लिए कुसुमखेड़ा की उत्तरांचल कॉलोनी में उत्तराखंड महिला आयोग का कैंप कार्यालय खोला गया है.

सायरा बानो के राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनने के बाद हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में कुमाऊं के पहले कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया. उपाध्यक्ष सायरा बानो ने बताया कि कार्यालय हर सोमवार को खुलेगा. वे सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक यहां बैठेंगी. महिलाएं अपने से जुड़े उत्पीड़न या अन्य मामलों को आयोग के सम्मुख बिना हिचक रख सकेंगी.

पढ़ें-शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

सायरा बानो ने बताया कि राज्य महिला आयोग की तरफ से समय-समय पर जागरूकता कैंप चलाया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि उनके उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद तलाक समेत उत्पीड़न की 100 शिकायतें आईं हैं, जिनमें कुछ का समाधान हुआ और कुछ विचाराधीन हैं.

पढ़ें-आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन

उन्होंने कहा कि वो पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने को लेकर आश्वस्त हैं. शायरा बानो ने कहा कि राज्य की महिलाओं को महिला कानून के अंतर्गत बने कानून से सुरक्षित रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details