उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष विभाग ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे सुरक्षा किट - Uttarakhand yunani department News

जिले में मंगलवार को आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग के सहयोग से कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट वितरण की गई. इस अवसर पर डीएम सविन बंसल ने कहा कि जिले में एक लाख आयुष रक्षा किट फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को बांटे जाएंगे.

कोरोना वॉरियर्स को बांटे गए सुरक्षा किट
कोरोना वॉरियर्स को बांटे गए सुरक्षा किट

By

Published : Jun 2, 2020, 10:31 PM IST

हल्द्वानी:जिले में मंगलवार कोआयुष मंत्रालय, उत्तराखंड आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग के सहयोग से फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को आयुष रक्षा किट वितरण की गई. जिससे कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी और पुलिस कर्मी की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके. इस अवसर पर डीएम सविन बंसल ने किट का वितरण किया. वहीं डीएम ने कहा कि जिले में एक लाख आयुष रक्षा किट फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को बांटे जाएंगे.

डीएम सविन बंसल ने मंगलवार को डीएम कैंप कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों सहित अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को किट वितरण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक आयुष सुरक्षा किट कोरोना संक्रमण से लड़ रहे वॉरियर्स की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी. इस योजना के तहत जिले में करीब एक लाख आयुष सुरक्षा किट वितरण किए जाएंगे. डीएम ने बताया कि इस लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में आयुष विभाग द्वारा उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कदम उठाए गए हैं.

कोरोना वॉरियर्स को बांटे गए सुरक्षा किट

पढ़ें-कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी और HRD मिनिस्टर को सुझाव देने वाले मंत्री खुद कर गए बड़ी चूक

वहीं इस दौरान आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग द्वारा किट वितरण के दौरान कोरोना वॉरियर्स को उसके इस्तेमाल के विषय में भी जानकारी भी दी गई. इसके साथ ही फ्रंटलाइन में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स आयुष रक्षा किट लेकर खुश नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details