उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंशीधर भगत के आवास को घेरने पहुंचे सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक - Haldwani police stopped the protesters

अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने के लिए निकले. लेकिन पुलिस ने उन्हें ऊंचा पुल पर ही रोक लिया.

SAFAI KARMCHARI MARCHED
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 14, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 11:00 PM IST

हल्द्वानी:देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले सैकड़ों सफाई कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने पहुंचे. लेकिन आवास पहुंचने से पहले पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को बीच रास्ते में रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई.

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बहस हुई. मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी तरह से सफाई कर्मचारियों को समझा-बुझाकर ज्ञापन लिया. हालांकि, इस दौरान मंत्री बंशीधर भगत अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.

सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को ऊंचा पुल पर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और शहरी विकास मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद सफाई कर्मचारी शांत हुए.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: राजभवन कूच कर रहे राज्य आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका, बारिश में भी हुआ धरना

देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे हैं. सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए आवेदन तो निकाले गए, लेकिन उसमें पुराने सफाई कर्मचारियों को कोई जगह नहीं दी गई. इसके अलावा हजारों सफाई कर्मचारी पिछले कई सालों से ठेका प्रथा में काम कर रहे हैं.

इसके बावजूद उनका अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया है. राहत मसीह ने चेतावनी दी है कि सरकार अगर 18 जुलाई तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो 19 जुलाई से पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे.

Last Updated : Jul 14, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details