हल्द्वानी:देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले सैकड़ों सफाई कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने पहुंचे. लेकिन आवास पहुंचने से पहले पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को बीच रास्ते में रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई.
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बहस हुई. मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी तरह से सफाई कर्मचारियों को समझा-बुझाकर ज्ञापन लिया. हालांकि, इस दौरान मंत्री बंशीधर भगत अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.
सफाई कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को ऊंचा पुल पर ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और शहरी विकास मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद सफाई कर्मचारी शांत हुए.