हल्द्वानी:देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ अपनी 4 सूत्रिय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकालने जा रहा हैं, जिसका शुभारंभ 10 अप्रैल को हल्द्वानी के काठगोदाम से किया गया. रथ को संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 10 अप्रैल से शुरू हुई ये रथ यात्रा पूरे प्रदेश में घूमते हुए 1 मई को देहरादून पहुंचेंगी, जहां पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने बताया कि स्थानीय निकाय सहित विभिन्न विभागों में भारी संख्या में सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं. पिछले कई सालों से सफाई कर्मचारी ठेका प्रथा के माध्यम से काम कर रहे हैं, लेकिन उनको आज तक स्थायी नौकरी पर नहीं रखा गया. उल्टा सफाई कर्मचारियों से दिन-रात काम कराकर उनका शोषण किया जा रहा है. सरकार इन कर्मचारियों को स्थाई भी नहीं कर रही है. इसके अलावा उन्हें कोई सुविधा भी नहीं मिल रही है.