नैनीताल: जनपद में कई ऐसे गांव हैं, जहां आज तक संचार सुविधा नहीं है. जिससे लोगों को अपनों से बात करने के लिए सिग्नल वाली जगहों पर जाना पड़ता है. वहीं नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों के 25 गांवों को जल्द मोबाइल कनेक्टिविटी (mobile connectivity) से जोड़ा जायेगा. राइट ऑफ वे पॉलिसी के तहत जनपद में कुल 25 ग्रामों में जहां मोबाइल कनेक्टिविटी स्थापित नहीं है, उन ग्रामों में मोबाइल टावर स्थापित किये जाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) ने निर्देश दिये हैं.
मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे नैनीताल के 25 दुर्गम गांव, डीएम ने दिए निर्देश - Rural villages of Nainital district
नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों के 25 गांवों को जल्द मोबाइल कनेक्टिविटी (mobile connectivity) से जोड़ा जायेगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि अति दुर्गम रौखड़ अधोड़ा, पदमपुर काकोरे, पटरानी, कोंता, आमतोली, गोरिया देव, गडगड़िया रेंज, नाइसेला, भादुनी, अनरोडी, अमदाउ, पंगकटरा, बसानी, कुंडल, रिखोली, बहरीन रेंज, सिमली मल्ली, फागुनियाखेत ग्रामों में प्रथम चरण में मोबाइल टावर स्थापित किये जायेंगे. शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों, ग्राम पंचायत भवन में 2000 स्क्वायर फीट सरकारी भूमि मोबाइल टावर के लिए निशुल्क आवंटित कर दी जाए.
पढ़ें-कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की एसआईटी करेगी जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा
भूमि मिलने पर उक्त स्थान पर मोबाइल टावर स्थापित किया जा सके. जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड को भी उक्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर यथाशीघ्र मोबाइल टावर स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया है. उन्होंने कहा तहसील नैनीताल, बेतालघाट, खनस्यू, धारी, कोश्याकुटौली के अतिदुर्गम 25 चिन्हित गांवों में जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां मोबाइल टावर लगने से संचार की समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही मोबाइल टावर स्थापित होने से ग्रामवासी प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. वहीं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.