उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार साल से अधूरा हाईवे का निर्माण कार्य, हादसों को दे रहा दावत - Rudrapur - Lalkuan Kathgodam Highway - 109

रुद्रपुर-लालकुआं काठगोदाम हाईवे- 109 का निर्माण कार्य पिछले चार सालों से अधर में लटका हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

rudrapur lalkuan kathgodam highway
अधूरा हाईवे निर्माण कार्य हादसों को दे रहा दावत.

By

Published : Sep 18, 2021, 11:09 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश के डबल इंजन सरकार में विकास और जीरो बैलेंस का खूब नारा दिया जा रहा है. डबल इंजन सरकार में विकास के बड़े-बड़े दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन रुद्रपुर-लालकुआं काठगोदाम हाईवे- 109 का निर्माण कार्य पिछले चार सालों से अधर में लटका हुआ है. जिसकी सुध लेना वाला कोई नहीं है. आलम यह है कि अधूरा हाईवे निर्माण लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. चार सालों में सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. जबकि स्थानीय लोग हाईवे निर्माण को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे ज्यादा बदहाल लालकुआं से हल्द्वानी के बीच हो चुका है जहां लगातार सड़क हादसों का सबक बन रहा है. साल 2017 में शुरू हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चार सालों आधा भी नहीं बन पाया है. कार्यदायी संस्था द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोदकर उस पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जो हादसों का कारण बन रहा है. हाईवे निर्माण में हो रही देरी पर हाईकोर्ट कार्यदायी संस्था और सरकार को भी फटकार लगा चुकी है. हाईवे निर्माण में हो रही देरी पर पूर्व जिलाधिकारी कार्यदायी संस्था के ऊपर जुर्माने की कार्रवाई भी कर चुके हैं. इसके बावजूद भी हाईवे का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

अधूरा हाईवे निर्माण कार्य हादसों को दे रहा दावत.

पढ़ें-गढ़वाल विवि से अहम जानकारियां और सबूत जुटाकर वापस लौटी CBI टीम

अधूरे निर्माण के चलते हाईवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश में हाईवे में जगह-जगह जलभराव हो रहा है. वहीं, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि इस मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग और कार्यदायी संस्था के साथ बैठक कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. तीनपानी से लेकर काठगोदाम तक लैंड ट्रांसफर के अलावा पीडब्ल्यूडी की सड़क ट्रांसफर का मामला अटका हुआ था, जिसका निस्तारण किया जा रहा है. उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details