हल्द्वानीःडीएम कैंप कार्यालय के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी निकलने का मामला सामने आया है. पेट्रोल पंप पर कई लोगों ने अपनी गाड़ी में डीजल भरवाया, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई. जिसके बाद लोगों ने पानी मिलाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बमुश्किल मामला शांत कराया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के डीएम कैंप कार्यालय के पास स्थित हरबंस पेट्रोल पंप पर लोगों ने अपनी गाड़ी में डीजल भरवाकर जाने के लिए वाहन स्टार्ट किया, लेकिन काफी कोशिश के बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई. जिस पर वाहन चालकों और ग्राहकों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने गाड़ी के टैंक से डीजल निकाला. जिसमें डीजल के साथ पानी मिला हुआ था.