उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM आवास योजनाः लालकुआं में आवंटन कार्यक्रम में BJYM मंडल अध्यक्ष का हंगामा, सभासद रहे नदारद - PM आवास योजना

लालकुआं में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने जमकर हंगामा किया. मंडल अध्यक्ष ने आवास आवंटन के लिए की जा रही लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए. ये पूरा हंगामा भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के सामने हुआ.

Prime Minister's Housing Scheme
प्रधानमंत्री आवास आवंटन कार्यक्रम

By

Published : Jul 21, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 8:09 PM IST

लालकुआं/हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को 100 आवास वितरित करने के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. पहले तो कार्यक्रम में नगर पंचायत का एक भी सभासद नहीं पहुंचा. दूसरी तरफ मंच पर बैठे भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का के सामने उनके ही पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने हंगामा कर दिया.

भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल ने आवास आवंटन के लिए की जा रही लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए. इस दौरान कार्यक्रम काफी देर तक स्थगित रहा और जमकर हंगामा होता देख विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किसी तरह गरीबों को आवास बांटने की प्रक्रिया शुरू करवाई. इस दौरान विधायक बिष्ट ने बताया कि पूरी पारदर्शिता से लाभार्थियों का चयन किया गया है. यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो आवास आवंटन रद्द भी होगा.

लालकुआं में आवंटन कार्यक्रम में BJYM मंडल अध्यक्ष का हंगामा.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में BJP प्रादेशिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, CM धामी हुए शामिल

बता दें कि वर्ष 2010 में इस आवासीय योजना का शिलान्यास किया गया था. जहां गरीबों को 3 साल के भीतर में आवास आवंटित किए जाने थे. लेकिन बजट नहीं मिलने और ठेकेदार के ब्लैक लिस्टेड होने पर अब 12 साल बाद आवासीय योजना पूरा हुई. जहां लाभार्थियों को विधायक ने अपने हाथों से मकानों की चाबी सौंपी.

Last Updated : Jul 21, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details