नैनीताल:कुमाऊं विश्वविद्यालय में आज कार्य परिषद की 144वीं बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी के द्वारा की गई. इस दौरान कुलपति के द्वारा बताया गया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और कैम्पसों को पूर्ण रूप से डिजिटल किया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को इसका फायदा मिल सके और छात्र अपने शहरों और घरों से अपनी मार्कशीट और डिग्रियां निकाल सकें.
इस दौरान कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने बताया कि आने वाले समय में नैक की टीम के द्वारा विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेजों और कैम्पसों का निरीक्षण किया जाना है. जिसको लेकर भी बैठक में चिंतन मंथन किया गया कि आखिर किस तरह से विश्वविद्यालय को ए प्लस (A+) श्रेणी में लाया जा सकता है.