उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने ढाई साल में किया 1.48 करोड़ का नाश्ता, RTI से हुआ खुलासा - उत्तराखंड न्यूज हिंदी

एक आरटीआई से पता चला है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने से अब तक 1 करोड़ 47 लाख 98 हजार 100 रुपये अपने चाय, लंच और डिनर पर खर्च किए हैं. इस पर आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि सीएम इस पैसे को जनता के विकास में लगाएं.

CM योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 19, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:53 AM IST

हल्द्वानी: नेताओं की राजशाही ठाट किसी से छिपे नहीं हैं. जनता की गाढ़ी कमाई को नेता किस तरह से अपने ऊपर खर्च करते हैं. इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चाय-पानी और नाश्ते के खर्च से देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्य भार संभाला है, तब से उन्होंने 1 करोड़ 47 लाख 98 हजार 100 रुपये अपने चाय-पानी में खर्च किया है, जबकि विदेश यात्रा के नाम पर 2 लाख 42 हजार 546 रुपये खर्च किए हैं.

जानकारी देते आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया.

आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगा था खर्च का ब्यौरा
दरअसल, हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से अभी तक चाय-पानी, नाश्ता और डिनर पर खर्च का ब्यौरा मुख्यमंत्री कार्यालय से मांगा था. जिसके बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. बताया गया है मुख्यमंत्री जी ने चाय-पानी, लंच, डिनर और नाश्ते पर कुल 1 करोड़ 47 लाख 98 हजार 100 रुपये है. ये सारा खर्च का भुगतान सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा किया गया है. आरटीआई से यह भी खुलासा हुआ है कि योगी आदित्यनाथ ने विदेश हवाई यात्रा पर 2 लाख 42 हजार 546 रुपये खर्च किए हैं.

विकास में लगाएं जनता का पैसा
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री चाय-नाश्ता, हवाई यात्रा के नाम पर जनता के रुपये को बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस तरह के खर्चे को स्वयं वहन करें और चाय-पानी के खर्चे को जनता के विकास में लगाएं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details