उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RSS दुर्गा वाहिनी शिविर का आयोजन, महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर - राष्ट्रीय सेवक संघ की जिला प्रमुख किरण पांडेय

राष्ट्रीय सेवक संघ और दुर्गा वाहिनी की महिलाओं का एकदिवसीय बौद्धिक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को हिन्दू सभ्यता के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य के बारे में बताया गया.

RSS दुर्गा वाहिनी शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 22, 2019, 7:16 PM IST

कालाढूंगीः सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय मे राष्ट्रीय सेवक संघ और दुर्गा वाहिनी की महिलाओं का एकदिवसीय बौद्धिक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को हिन्दू सभ्यता के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य के बारे में बताया गया.

RSS दुर्गा वाहिनी शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय सेवक संघ की जिला प्रमुख किरण पांडेय ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे कुरीतियां बढ़ रही है. जिसकी रोकथाम के लिए महिलाओं को सशक्त कदम उठाने होंगे.इस शिविर में युवतियों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही युवतियां राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की प्रेरणा भी ले रही हैं.

ये भी पढ़ेंःशराब कांड के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त, कहा- जल्द होगा मामले का पर्दाफाश

इस मौके पर किरण पांडेय ने बताया कि समाज मे हिन्दू महिलाओं को गैर हिन्दू धर्म के लोग बहला फुसला कर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं. जिससे हिंदू धर्म बहुत आहत हुआ है. इन कुरीतियों के खिलाफ हर घर की महिला को आगे आना पड़ेगा. घर में रामायण का पाठ व चौपाइयों की शिक्षा अपने बच्चों को देनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details