कालाढूंगीः सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय मे राष्ट्रीय सेवक संघ और दुर्गा वाहिनी की महिलाओं का एकदिवसीय बौद्धिक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को हिन्दू सभ्यता के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य के बारे में बताया गया.
राष्ट्रीय सेवक संघ की जिला प्रमुख किरण पांडेय ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे कुरीतियां बढ़ रही है. जिसकी रोकथाम के लिए महिलाओं को सशक्त कदम उठाने होंगे.इस शिविर में युवतियों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही युवतियां राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की प्रेरणा भी ले रही हैं.