हल्द्वानी: 24 मई से पाक महीना रमजान शुरू होने वाला है. जिसे लेकर उप जिलाधिकारी विवेक राय ने लालकुआं कोतवाली में अमन चैन कमेटी की बैठक ली. बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर फैसला लिया गया कि रमजान के दौरान रोजे की नमाज लोग मस्जिदों के बजाय घरों में ही पढ़ेंगे. जिससे कि कोरोना संक्रामक बीमारी पर लगाम लगाई जा सके.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि रमजान के दौरान कोई भी ध्वनि यंत्र या लाउडस्पीकर नहीं बजेगा. रोजा रखने और खोलने के समय की जानकारी सोशल मीडिया और पंफ्लेट के माध्यम से दी जाएगी.