उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली और धनतेरस पर घर से निकलने का है प्लान तो देखें रूट मैप, वरना हो सकती है फजीहत - हल्द्वानी में रूट डायवर्जन

हल्द्वानी में दीपावली और धनतेरस त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट प्लान तैयार किया है.

haldwani
हल्द्वानी में रूट डायवर्जन

By

Published : Nov 8, 2020, 1:01 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में दीपावली और धनतेरस के दौरान लोगों की ज्यादा भीड़ रहती है. ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट प्लान तैयार किया है. पुलिस प्रशासन ने रूट प्लान तैयार किया है, जो 14 नवंबर दीपावली के दिन तक लागू रहेगा. रूट प्लान के अंतर्गत बड़े वाहनों एवं रोडवेज/निजी/सिडकुल की बसों हेतु हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. रूट प्लान सुबह 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक लागू रहेगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेते हुए निर्णय लिया है बड़े वाहनों का डायवर्जन किया जाना है.

ये है डायवर्जन प्लान

  • रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर ति0 होते हुए तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा.
  • कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति0 काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा. वहीं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति0 होते हुए रामपुर रोड से भेजा जायेगा.

गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

पढ़ें-साइकिल रैली और हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन, सीएम करेंगे उद्घाटन

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

  • रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी रोडवेज की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड से आने वाली एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को देवलचौड़ ति0 से डायवर्ट कर बिड़ला स्कूल होते हुए सेन्ट्रल अस्पताल से लालडॉट/चक्की की ओर भेजा जायेगा.
  • रामपुर रोड से आने वाली व नैनीताल रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
  • बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोडवेज स्टेशन से तिकोनिया से नारीमन तिराहा होते हुए गौला बाईपास की ओर भेजा जायेगा.
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को रोडवेज स्टेशन से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा. जहां से वह अपने गंतव्य को जायेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details