हल्द्वानी:थर्टी फर्स्ट जश्न और नए साल के स्वागत के लिए विभिन्न प्रदेशों से हल्द्वानी नैनीताल सहित अन्य पर्यटन स्थलों के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया है. अगर आप हल्द्वानी आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.
बडे वाहनों का यातायात डायवर्जन
- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर तिराहे होते हुए तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा.
- बरेली रोड से आने वाले सभी बड़े वाहनों को तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा.
- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट तिराहे से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहे होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन तिराहे काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा और रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहे होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा.
- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का यातायात डायवर्जन
- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
- रामपुर रोड से आने वाली एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को देवलचैड़ तिराहे से डायवर्ट कर बिड़ला स्कूल होते हुए सेन्ट्रल अस्पताल से लालडॉट/पनचक्की की ओर भेजा जायेगा.
- रामपुर रोड से आने वाली व नैनीताल रोड की ओर जाने वाली समस्त निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट तिराहे से होते हुए पनचक्की तिराहे से हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहे से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा.
- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चैराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा.
- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे तिराहे से तिकोनिया होते हुए हाईडिल तिराहे नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा.
छोटे वाहनों का यातायात डायवर्जन
- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा और शेष छोटे वाहनों को गांधी इण्टर कॉलेज तिराहे से डायवर्ट कर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिराहे/कालटैक्स तिराहे नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहे से हाइडिल तिराहे/कालटैक्स तिराहे से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चैराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स तिराहे/हाईडिल तिराहे होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा.
- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा.
- रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चैराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा. शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज तिराहे से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉपरेटिव बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड तिराहे/मुखानी चैराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई तिराहे रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा.
पढ़ें- नए साल के स्वागत के लिए बाहें फैलाकर तैयार है 'कार्बेट पार्क', आप भी उठाएं लुत्फ