नैनीताल:बीते 22 मार्च से बंद रोपवे को अब एक बार फिर से पर्यटकों के लिए खोलने की कवायद तेज हो गई है. हर दिन करीब 1 टन का भार लेकर इसमें ट्रायल किया जा रहा है. अगले सप्ताह से पर्यटक नैनीताल के इस शानदार रोप वे का एक बार फिर से लुत्फ उठा सकेंगे.
इस हफ्ते से शुरू होगा नैनीताल में रोपवे
सरोवर नगरी नैनीताल अपने पर्यटन के लिए देश और विदेशों में जानी जाती है. नैनीताल में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जहां पर्यटक एक बार आने के बाद दोबारा आना नहीं भूलते. उन्हीं में से एक है नैनीताल का मुख्य पर्यटक स्थल रोप-वे, जो बीते 22 मार्च से कोरोना संक्रमण और रिपेयरिंग के चलते बंद था. जिसे अब कुमाऊं मंडल विकास निगम इस हफ्ते से खोलने जा रहा है. कुमाऊं मंडल विकास निगम ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हर दिन करीब 1 टन का भार लेकर इसमें ट्रायल किया जा रहा है.
पढ़ें-विकासनगर: अनियंत्रित होकर पलटा डंपर, चालक घायल
बता दें कि नैनीताल के इस रोपवे का निर्माण 1985 में अविभाजित राज्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी ने करवाया था. इस रोप वे से हर साल कुमाऊं मंडल विकास निगम को करीब 2 करोड़ रुपये का राजस्व भी मिलता है, जो कुमाऊं मंडल विकास निगम के आय का मुख्य साधन है. इस बार कोरोना वायरस के कारण इसके बंद होने से मंडल को करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ा.
पढ़ें-देहरादूनः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दोनों छात्रों की मौत
अब कुमाऊं मंडल विकास निगम ने नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए इस रोप वे को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा हर साल पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए रोप वे की रिपेयरिंग की जाती है. इस बार भी मार्च महीने में रोप-वे का रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया था. जिसके लिए नोएडा की एक कंपनी को 1 करोड़ रुपए का ठेका भी दिया गया था, हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते रिपेयरिंग का काम कुछ समय के लिए काम बंद करना पड़ा. जिस वजह से रोप वे को संचालित करने में देरी हुई.