उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बसों का संचालन किया बंद

कोरोना महामारी और यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने कुमाऊं मंडल के अलावा अन्य जगहों के लिए बसों का संचालन बंद कर दिया है.

बंद हुई रोडवेज की बसें
बंद हुई रोडवेज की बसें

By

Published : May 9, 2021, 2:28 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने बसों का संचालन कुमाऊं मंडल के अलावा गढ़वाल मंडल और अन्य जगहों के लिए भी बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि यात्री नहीं मिलने और कोविड-19 गाइडलाइन के चलते रोडवेज प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.
अन्तर्राज्यीय सेवाओं पर पड़ेगा असर

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अब से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में नहीं जाएंगी. इसके अलावा हल्द्वानी से देहरादून के लिए जाने वाली बसें भी अब देहरादून नहीं जाएगी. क्योंकि बस को उत्तर प्रदेश से होकर गुजरना पड़ता है. बॉर्डर पर कोविड-19 गाइडलाइन के चलते बसों और यात्रियों को हो रही परेशानी के चलते रोडवेज प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.

क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने दी जानकारी

क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय के निर्देश के बाद रविवार से बसों का संचालन कुमाऊं मंडल के अलावा अन्य जगहों के लिए बंद किया गया है. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि कुमाऊं मंडल से अन्य प्रदेशों के लिए संचालित होने वाली बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी, जिसके चलते लगातार रोडवेज को घाटा उठाना पड़ रहा था.

पढ़ें: हल्द्वानी में 19 कोरोना मरीजों की मौत, जरूरतमंदों को मिलेगा एक रुपए में कोरोना की दवा
बसों के बंद हो जाने से सबसे ज्यादा उत्तराखंड से आने जाने वाले प्रवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि प्रवासियों के आवागमन का एकमात्र विकल्प रोडवेज बसें हैं. ऐसे में रोडवेज की बसों का संचालन बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासियों को उठाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details