उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः प्रवासियों को लाने और ले जाने के लिए रोडवेज ने उतारी 250 बसें

लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को लाने और ले जाने के लिए शासन के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने कुमाऊं मंडल रीजन की करीब 250 रोडवेज की बसों को सड़कों पर उतार दिया है.

Haldwani
रोडवेज ने उतारी 250 बसें

By

Published : May 11, 2020, 9:38 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:17 AM IST

हल्द्वानी:लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को लाने और ले जाने के लिए शासन के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने कुमाऊं मंडल रीजन की करीब 250 रोडवेज की बसों को सड़कों पर उतार दिया है. बता दें, इन बसों के माध्यम से उत्तराखंड प्रवासियों को लाने और ले जाने का काम किया जा रहा है और साथ ही यात्रा से पहले यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन निगम बसों को सैनिटाइज भी कर रहा है.

रोडवेज ने उतारी 250 बसें.

वहीं, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश के बाद रोडवेज ने अपनी करीब 250 बसों को सड़कों पर उतारा है. इन बसों के माध्यम से प्रवासियों को लाने और ले जाने का काम किया जा रहा है, इस दौरान चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर उनको मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है, साथी ही यात्रियों को छोड़ने और लाने से पहले सभी बसों को परिवहन निगम की वर्कशॉप में सैनिटाइज के साथ-साथ साफ सफाई भी की जा रही है.

रोडवेज ने उतारी 250 बसें

पढ़े-प्रोफेसर एनके जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, कंप्यूटर साइंस में हैं एक्सपर्ट

क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि बसों के चालकों के खाने पीने की व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा की जा रही है. चालकों और परिचालकों को रास्ते के लिए पैकेट खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कि चालक और परिचालकों को किसी तरह की दिक्कत न हो. उन्होंने बताया की शासन के निर्देश के बाद लगातार बसों की डिमांड बढ़ रही है. आवश्यकता पड़ने पर परिवहन निगम और बसों को भी उपलब्ध कराएगा.

Last Updated : May 12, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details