उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश ने थामी रोडवेज बसों की रफ्तार, रोजाना हो रहा लाखों का घाटा - रोडवेज बस

हल्द्वानी में बारिश ने रोडवेज बसों के पहिए थाम लिए हैं. बारिश और आंधी तूफान से पहाड़ों का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. जिसके मद्देनजर रोडवेज ने अपने कई रूटों पर बसों के संचालन में कटौती की है. साथ ही चालक-परिचालकों को बरसात और आंधी तूफान को लेकर निर्देशित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 8:19 AM IST

Updated : May 26, 2023, 9:28 AM IST

बारिश ने थामी रोडवेज बसों की रफ्तार

हल्द्वानी:मानसून से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी है. बारिश और आंधी तूफान के चलते रोडवेज को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सड़कों पर यात्रियों की कमी देखी जा रही है. जिससे रोडवेज की बसों की रफ्तार पर लगाम लग गई है. रोडवेज ने अपने कई रूटों पर बसों के संचालन में कटौती की है.

बारिश ने थामे रोडवेज के पहिए:एआरएम रोडवेज हल्द्वानी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बरसात के चलते रोडवेज को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई रूटों पर चलने वाली बसों के संचालन में कटौती की गई है. सड़क पर यात्री नहीं होने के चलते, रोडवेज को रोजाना करीब करीब डेढ़ लाख से लेकर दो लाख रुपए का घाटा हो रहा है. यही नहीं बरसात के चलते पहाड़ों पर चलने वाली बसों के संचालन में भी कमी आई है. बाहर से आने वाले यात्री पहाड़ों पर कम आ रहे हैं. सवारियों के हिसाब से बसों का संचालन किया जा रहा है.

बेमौसमी बारिश से रोडवेज को लाखों का नुकसान
पढ़ें- वीकेंड पर नैनीताल घूमने का प्लान है तो ये खबर जरूर पढ़ें, सीट के लिए सिर फुटव्वल का देखें वीडियो

चालक-परिचालक को किया निर्देशित:इसके अलावा बरसात और आंधी तूफान को देखते हुए चालक और परिचालकों को भी निर्देशित किया गया है. बता दें कि प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. नदियों, नालों का भी जलस्तर बढ़ गया है. आंधी तूफान के चलते कई जगह पर हादसे की भी खबर आ रही है. गौरतलब है कि अभी मानसून नहीं आया है, लेकिन उससे पहले ही रोडवेज के लिए चुनौती आ गई है. मानसून सीजन की दस्तक हर साल पहाड़ पर आपदा बनकर टूटती है, जो पहाड़ पर संचालित होने वाली बसों के लिए मुसीबत बनती है.

Last Updated : May 26, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details