उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों ने एस्मा के खिलाफ दायर की याचिका, कहा- हड़ताल के लिए किया जा रहा मजबूर - नैनीताल हाई कोर्ट

रोडवेज कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा लगाए गए एस्मा के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है.

एस्मा को दी चुनौती

By

Published : Jul 2, 2019, 6:17 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 7:28 AM IST

नैनीतालः रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने हाई कोर्ट में सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने के फैसले को चुनौती दी है. यूनियन की तरफ से कहा गया है कि सरकार कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर करती रही है उसके बाद सरकार उनके ऊपर एस्मा लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दे रही है.

रोडवेज कर्मचारी यूनियन की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. साथ ही रिटायर कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के देयक नहीं दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 'मौत की डगर' पर बच्चों दिखाओ चलके, ये प्रदेश है तुम्हारा...

पिछले चार साल से कर्मचारियों को ओवर टाइम काम नहीं दिया जा रहा है न ही उनको रेगुलर किया जा रहा है. सरकार व निगम ये स्थिति खुद पैदा कर रही है.

सरकार व निगम हमेशा बजट का रोना रोती है, जबकि स्थिति यह है कि निगम का 2002 से उत्तर प्रदेश पर 700 करोड़ रुपया बकाया है और निगम का आपदा के समय 45 करोड़ रुपया सरकार के पास बकाया है फिर भी सरकार व निगम के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बजट नहीं है. मामले में सुनवाई 2 जुलाई को होगी.

Last Updated : Jul 2, 2019, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details