उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर वासियों को जल्द मिलेगी रोडवेज बस अड्डे की सौगात, शुरू हुई कवायद - रामनगर हिंदी समाचार

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहेला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जसपुर क्षेत्र के लोगों को जल्द ही रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिलने जा रही है. इसको बनाने की कवायद शुरू हो गई है.

Ramnagar
जसपुर में बनेगा रोडवेज बस अड्डा

By

Published : Jul 23, 2021, 3:51 PM IST

रामनगर: भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहेला ने अपने घर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसका निर्माण शीघ्र ही करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जसपुर में बस स्टैंड बनाने के लिए शासन की ओर से 0.563 हेक्टेयर भूमि परिवहन विभाग के लिए स्वीकृत भी की गई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहेला ने बताया कि जसपुर में बस स्टैंड बनवाने के लिए उत्तराखंड शासन की ओर से भी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. रोहेला ने पत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की ओर से भी 11 जून 2021 को जसपुर में बस अड्डा की पैमाइश के लिए निर्देश दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: नए नेता विपक्ष प्रीतम बोले- हरीश रावत नहीं CM चेहरा, सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि जसपुर में रोडवेज बस अड्डा बनाए जाने के लिए साल 2011 में उनकी ओर से डिक्लेरेशन किया गया था, लेकिन पॉलिटिक्स की वजह से बस अड्डा बनवाने का श्रेय लेने की वजह से आज तक अधर में लटका रहा. साथ ही हाईकोर्ट और उच्चायुक्त कुमाऊं मंडल के यहां भी पीटिशन लगाई गई और उसमें बस अड्डा निर्माण स्थगित करने के आदेश करा दिए गए. रोहेला ने कहा इस मामले में वो स्वयं पार्टी बने और स्थगन आदेश को खारिज करा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details