उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज बस से नशे के इंजेक्शन की तस्करी, कंडक्टर समेत दो आरोपी गिरफ्तार - हल्द्वानी ताजा खबर

Drugs Injection Smuggling Haldwani यूपी रोडवेज बस का एक कंडक्टर नशा तस्कर निकला है. जो तस्कर से नशे की इंजेक्शन का पार्सल लेता था. जिसे वो हल्द्वानी में दूसरे तस्कर तक पहुंचाता था. इसके एवज में वो 1000 रुपए लेता था. कंडक्टर की यह करतूत उस वक्त पकड़ी गई, जब एक तस्कर को पुलिस ने 20 नशे के इंजेक्शन के साथ दबोचा. उस तस्कर ने पुलिस को कंडक्टर तक पहुंचाया. अब पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Bus Conductor And Youth Arrested for Smuggling Drugs
नशे की इंजेक्शन तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 9:13 PM IST

हल्द्वानीःउत्तर प्रदेश के बरेली डिपो के रोडवेज बस से नशा तस्करी का मामला सामने आया है. इस रोडवेज बस से नशे के इंजेक्शन की तस्करी की जा रही थी. इतना ही नहीं बस कंडक्टर भी इस तस्करी के धंधे में शामिल था. ऐसे में बस कंडक्टर समेत दो तस्करों को पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, बस को सीज कर दिया गया है.

नशे की इंजेक्शन तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने गौला बाईपास रोड पर एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर उसके पास से 20 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपी ने बताया कि उसका नाम दानिया उर्फ मंत्र है, जो कबूल का बगीचा थाना बनभूलपुरा का रहने वाला है. आरोपी दानिया ने पूछताछ में बताया कि उसने इंजेक्शन बरेली के शहादत नगर निवासी और रोडवेज बस कंडक्टर रंजीत कुमार से लिया है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में बाइक चुराने वाले यूपी के दो युवक गिरफ्तार, मोबाइल दुकानदार ने लगाया मौत को गले

पुलिस ने बस को किया सीजःवहीं, पुलिस ने पीछा कर बस को पकड़ा और कंडक्टर रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि रंजीत संविदा परिचालक है. जबकि, बस यूपी रोडवेज से अनुबंधित है. पुलिस ने संबंधित को भी सीज कर दिया. आरोपी रंजीत पहले भी कई बार नशे की खेप हल्द्वानी पहुंचा चुका है. जिसके एवज में वो एक हजार रुपए लेता था.

इंजेक्शन पहुंचाने के कंडक्टर लेता था 1000 रुपएःपूछताछ में कंडक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि किच्छा के आरिफ नाम के व्यक्ति से पार्सल (इंजेक्शन) लेकर बनभूलपुरा के जुनैद को देता था और बदले में एक हजार रुपए लेता था. फिलहाल, पुलिस ने बस कंडक्टर रंजीत कुमार और दानिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज उन्हें कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details