हल्द्वानी:लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछने जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान समय में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली करीब 47 किलो मीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. जिसके तहत सड़कों का निर्माण होना है. जिसमें छोटे पुल भी शामिल है.
अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम अंतर्गत चौपला चौराहा से त्रिमूर्ति, ऊंचा पुल तक साढ़े 4 किमी लंबी नहर के चौड़ीकरण और कवरिंग का काम होना है.
शहरी विकास मंत्री के निर्देश के बाद ₹18 करोड़ 56 लाख रुपए के बजट का स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा गया है. योजना के तहत नहर के चौड़ीकरण और नहर कवरिंग के साथ-साथ बिजली, पानी और सीवर की लाइन को भी शिफ्ट किया जाना है.