हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र (Lalkuan Assembly) में जल्द ही सड़कों का जाल बिछने वाला है. 5 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से करीब 23 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसमें पुनर्निर्माण और नई सड़कों का निर्माण होना है. शासन ने सड़कों की स्वीकृति मंजूर करते हुए बजट जारी (budget released) कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द सड़कों का निर्माण (construction of roads) शुरू हो जाएगा.
लालकुआं विधायक नवीन दुम्का (Lalkuan MLA Naveen Dumka) ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए नई सड़कों के अलावा पुरानी सड़कों के पुनर्निर्माण (reconstruction of roads) के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया था. इसके बाद शासन से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. करीब 5.50 करोड़ रुपए की लागत से 23 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होना है. इसके लिए शासन द्वारा बजट भी जारी कर दिया गया है. अब सड़क निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. टेंडर प्रक्रिया होते ही सड़कों का काम शुरू हो जाएगा.