उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haldwani Road Widening: तीनपानी से मंडी तक फोरलेन बनेगी रोड, जाम से मिलेगी निजात

जल्द तीनपानी से लेकर मंडी तक सड़क चौड़ीकरण होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मार्ग संकरा होने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. साथ ही इस मार्ग पर ट्रैफिक भी काफी ज्यादा रहता है. जिसे देखते हुए जल्द मार्ग को फोरलेन कर दिया जाएगा और शहरवासियों का सफर आसान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 27, 2023, 10:36 AM IST

तीनपानी से मंडी तक फोरलेन बनेगी रोड

हल्द्वानी: शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली तीनपानी से लेकर मंडी तक सड़क का अब चौड़ीकरण होने जा रहा है. मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 117 करोड़ की लागत से इस एनएच का निर्माण कराया जाएगा. अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया कि लालकुआं से हल्द्वानी तक सड़क फोरलेन है. लेकिन तीनपानी से लेकर मंडी तक शहर से गुजरने वाली 2.2 किलोमीटर सड़क फोरलेन नहीं होने के चलते बाहर से आने वाले पर्यटकों और आम जनता को जाम से गुजरना पड़ता है.

जिसको देखते हुए 2020 में मुख्यमंत्री ने इस सड़क को फोरलेन करने की घोषणा की थी, जहां एनएच निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है. पहले चरण में पेयजल और विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया होने जा रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में एनएच निर्माण के दौरान वन भूमि के चलते निर्माण में तकनीकी दिक्कत आ रही थी. जिसको दूर कर लिया गया है. जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और वन विभाग के बीच बैठक के बाद स्थिति साफ हो गई है कि एनएच निर्माण में वन भूमि नहीं है.
पढ़ें-Almora News: सोबन सिंह जीना के पैतृक गांव में समस्याओं का अंबार, सांसद भी गोद लेने के बाद भूले!

ऐसे में अब पेड़ों की फिर से गिनती के बाद मूल्यांकन कर वन विभाग अब पेड़ों को कटवाने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में पेड़ों के कटान और पानी बिजली के पोल शिफ्ट किए जाने हैं जिसके बाद एनएच निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि सड़क की चौड़ाई 14 मीटर होगी. इसके बीच में एक मीटर अलग से डिवाइडर भी होगा. इससे सड़क की कुल चौड़ाई 15 मीटर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे की नहर को प्रीकास्ट स्लैब डालकर कवर किया जाएगा. इसके ऊपर टाइल लगाकर फुटपाथ बनाया जाएगा.

गौरतलब है कि शहर से गुजरने वाली काठगोदाम नरीमन चौराहे से मंडी तक एनएच की सड़क है. मंडी से लेकर तीनपानी तक सड़क फोरलेन नहीं होने के चलते बाहर से आने वाले पर्यटकों के अलावा आम जनता को जाम से जूझना पड़ता था. सड़क चौड़ीकरण नहीं होने के चलते सबसे ज्यादा परेशानी मंडी चौराहे पर होती है. यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में सड़क निर्माण हो जाने से शहर को जाम से भी निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details