उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में डामरीकरण की गुणवत्ता खराब, 4 दिन में ही उखड़ी सड़क - Chilkiya Village Pradhan Hema Bisht

रामनगर के चिल्किया गांव में 15 साल बाद सड़क का डामरीकरण शुरू हुआ लेकिन 4 दिन बाद ही जगह-जगह पर सड़क उखड़ने लगी. इससे ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है.

Poor quality asphalt in Ramnagar
Poor quality asphalt in Ramnagar

By

Published : May 29, 2021, 4:47 PM IST

रामनगर: 50 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही 2.4 किलोमीटर रोड के डामरीकरण का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. चिल्किया गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही पक्की सड़क में घटिया सामाग्री लगाने का आरोप लगाते हुए काम बंद करा दिया है. ये रोड पिरूमदारा से काशीपुर के कई ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती है.

चिल्किया में हो रहे डामरीकरण का गुणवत्ता खराब.

बता दें, रामनगर के चिल्किया गांव में 15 साल बाद सड़क का डामरीकरण शुरू हुआ. लेकिन 4 दिन बाद ही जगह-जगह पर सड़क उखड़ने लगी. ये देखकर ग्रामीणों में रोष बढ़ गया. उन्होंने खराब गुणवत्ता को लेकर धरना देकर काम बंद करवा दिया.

चिल्किया की ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट का कहना है कि डामरीकरण के चौथे दिन से ही रोड उखड़ना शुरू हो गई. उन्होंने कहा अगर ऐसी रोड बनानी थी तो ऐसी रोड हमें नहीं चाहिए. हम लोग पहले भी खड्डों में रह रहे थे और आगे भी रह लेंगे.

पढ़ें- सुरक्षा घेरा तोड़ CM के पास पहुंचीं आशा-आंगनबाड़ी वर्कर, रखी अपनी मांग

गांव की प्रीती जोशी ने कहा कि 15 साल बाद यह रोड बन रही है, लेकिन इस रोड की गुणवत्ता बहुत की खराब है. रोड का डामर चौथे दिन ही उखड़ना शुरू हो गया है.

इस मामले में सहायक अभियंता बीसी भंडारी ने डामरीकरण की गुणवत्ता सुधार करने की बात कही है. इसके साथ ही ठेकेदार कैमरे के सामने बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details