नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से नैनी झील के जलस्तर ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. 24 घंटे में अब तक करीब 500 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है. बारिश के कारण नैनी झील का पानी सुबह तल्लीताल स्थित डांट को पार करता हुआ रोडवेज बस अड्डे सहित डीएम कार्यालय की ओर जाने वाली रोड तक पहुंच गया है. यहां से पानी आसपास की दुकानों के भीतर घुस गया है.
नैनी झील के दोनों गेट खुले होने के बावजूद मूसलाधार बारिश के कारण झील का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन से झील अपने उच्चतम जलस्तर 12.2 फीट पर बनी हुई है. वहीं, नैनीताल का सड़क संपर्क भी देश के अन्य इलाकों से कट गया है. कालाढूंगी-हल्द्वानी-भवाली की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भूस्खलन के कारण मलबा आने से यह बंद हैं. भारी बारिश के कारण नैनीताल आने वाले पर्यटक भी परेशान हैं.