उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: नाले से सड़क पर मंडरा रहा खतरा, सिंचाई व लोक निर्माण विभाग बना मूकदर्शक - कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र

हल्द्वानी का सिंचाई और लोक निर्माण विभाग नींद से जगाने के लिए शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों भारी कटाव के कारण सड़क खतरे की जद में आ गई थी, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सिंचाई और लोक निर्माण विभाग उसे ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है.

Kaladhungi
Kaladhungi

By

Published : Jun 2, 2022, 3:27 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में जल्द ही मॉनसून दस्तक देने वाला है, लेकिन प्रशासन की तैयारियां मॉनसून को लेकर न के बराबर दिखाई दे रही है. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर के पास कुछ दिनों पहले ही लोक निर्माण विभाग ने एक सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन बीते दिनों आई बारिश में गोपाल सिंह के घर के पास भारी कटाव हो गया, जिससे इस सड़क को भी खतरा बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं की और यहां पर सेफ्टी वॉल नहीं बनाई तो ये सड़क कुछ दिनों धंस जाएगी, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां पहले की तरह बढ़ जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि दिन में तो वे जैसे-कैसे यहां से निकल जाते है, लेकिन रात में खतरा ज्यादा बना रहता है.
पढ़ें-रुड़की: बेलडा गांव में चकबंदी के दौरान ग्रामीणों का हंगामा, लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीण राम सिंह बोरा ने कहा कि उन्होंने सिंचाई विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को भी इस बारे में अवगत कराया है, लेकिन दोनों ही विभागों की तरफ से अभीतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details