हल्द्वानी: पुलिस और परिवहन विभाग के लाख दावे के बाद भी हर साल कुमाऊं मंडल की सड़कों पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, पुलिस और परिवहन विभाग इन हादसों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल साबित नजर आ रहा है. साल 2018 में कुमाऊं मंडल नवंबर महीने में 516 सड़क हादसे हुए, जिसमें 309 लोगों की जान गई जबकि 453 लोग घायल हुए.
कुमाऊं मंडल में सड़क हादसे. सड़क हादसे से कुमाऊं मंडल की सड़के लगातार लाल हो रही हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग के सभी दावे इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रहा हैं. आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2018 में जनवरी से नवंबर महीने तक कुमाऊं मंडल की सड़कों पर 516 सड़क हादसे हुए, जिसमें 309 लोगों की जान चली गई. जबकि 453 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:टांडा रेंज में घायल अवस्था में मिला हाथी, वन महकमे में मची खलबली
वहीं, सड़क हादसे में उधम सिंह नगर पहले स्थान पर है, जहां इस साल 11 महीनों में 298 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 193 लोगों की जान गई है जबकि, 262 लोग घायल हो गए. नैनीताल जिले इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां इस वर्ष 176 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें से 95 लोगों की जान गई है, जबकि 123 लोग घायल हुए हैं.
डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने बताया कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग लगातार काम कर रहा है. इसके साथ ही इन हादसों को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इससे सड़क हादसों में कमी आएगी, जबकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.