उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला और बच्ची को बाइक सवार ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - haldwani road accident news

एक एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बाइक सवार ने एक महिला और बच्ची को जोरदार टक्कर मारी दी. वहीं, पुलिस अब आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है.

सीसीटीवी में कैद एक्सीडेंट.

By

Published : Sep 27, 2019, 7:43 PM IST

हल्द्वानी: शहर में एक दिल दहलाने वाले एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बाइक सवार ने छोटी बच्ची और उसकी बुआ को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद एक्सीडेंट.

यह भी पढ़ें-सिस्टम में फंसे रोप-वे प्रोजेक्ट, सरकारें आती रहीं, घोषणाएं करती रहीं

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी की ठंडी सड़क पर देर शाम एक महिला और उसकी भतीजी सड़क को क्रॉस कर रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-पर्यटन दिवस विशेष: उत्तराखंड को आखिर कब मिलेंगे 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन ?

वहीं, इस घटना में बच्ची और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. गनीमत ये रही कि राहगीरों ने उन्हें समय रहते अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-जहरीली शराब कांड: एक और व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

उधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, आरोपी के तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details