हल्द्वानी: प्रदेश सरकार द्वारा खनन से राजस्व बढ़ाने के लिए नदियों में आए खनिज के चिन्हीकरण के निर्देश के बाद नैनीताल जिला खनन विभाग हरकत में आ गया है. वन विभाग ने जिले की आरक्षित बौर नदी, भाखड़ा नदी और निहाल नदी का सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजा है . साथ ही शासन ने वन विभाग को नदियों से खनन निकासी कराने के लिए अग्रिम कागजी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.
जिला खनन अधिकारी रवि नेगी के मुताबिक, इस वर्ष खनन से सरकार को राजस्व का खासा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में राजस्व की पूर्ति करने के लिए शासन के निर्देश के बाद नैनीताल जिले की तीन आरक्षित नदियों का सर्वे किया गया है.सर्वे में इन तीनों नदियों में करीब 20 लाख घनमीटर से अधिक खनिज उपलब्ध है, जिसकी निकासी के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि तीनों नदियों से खनन निकासी की अनुमति मिल जाएगी तो सरकार के राजस्व के साथ-साथ वहां का स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा.