उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी की सड़कों पर उठाया सवाल, मेयर ने कांग्रेस विधायक पर किया कटाक्ष

Bad condition of roads in Haldwani हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने सड़कों की खस्ताहालत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण सड़क मरम्मत का काम रोका गया है. उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बताएं कि जो बजट मिलता है, वह कहां लगा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 12:31 PM IST

हल्द्वानी में बदहाली के आंसू बहा रही सड़कें

हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सड़कें खस्ताहाल में पड़ी हुई हैं. ऐसे में सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम के चलते सड़कों का काम फिलहाल रोका गया है. जैसी ही बारिश का सीजन समाप्त होगा. वैसे ही सड़कों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में करीब 40 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.

हल्द्वानी में सड़कों की हालत खराब

मेयर ने कांग्रेस विधायक पर किया कटाक्ष:मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई बड़े जनप्रतिनिधि शहर में रह रहे हैं, उनसे भी यह सवाल किया जाना चाहिए कि विकास कार्यों के लिए मिलने वाली धनराशि को वह कहां खर्च कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने बोला हल्ला, मीडिया की नो एंट्री पर जताया विरोध

बजट खर्च करने पर उठाए सवाल:कौन सा ऐसा विकास कार्य शहर में वह करने जा रहे हैं, जिस पर उनकी धनराशि खर्च की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय विधायक ड्रेनेज सिस्टम की बात कर रहे हैं, तो वह विधायक रहते हुए अपने निवास का ड्रेनेज सिस्टम ठीक क्यों नहीं कर सके. स्थानीय जनता जवाब चाहती है, क्योंकि जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है.

ये भी पढ़ें:एक घंटे की बारिश ने खोली हल्द्वानी नगर निगम की पोल, सड़कों पर आया ओवरफ्लो नहरों का पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details