हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सड़कें खस्ताहाल में पड़ी हुई हैं. ऐसे में सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम के चलते सड़कों का काम फिलहाल रोका गया है. जैसी ही बारिश का सीजन समाप्त होगा. वैसे ही सड़कों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में करीब 40 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
मेयर ने कांग्रेस विधायक पर किया कटाक्ष:मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई बड़े जनप्रतिनिधि शहर में रह रहे हैं, उनसे भी यह सवाल किया जाना चाहिए कि विकास कार्यों के लिए मिलने वाली धनराशि को वह कहां खर्च कर रहे हैं.