हल्द्वानी: क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं हरवीर सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरएफसी के गोदाम में पहुंचे खराब गेहूं के ट्रक को वापस एफसीआई गोदाम भेज दिया है. साथ ही चावल की क्वालिटी की शिकायत पर चावल के नमूनों को सैंपलिंग कराकर आगे की कार्रवाई की है.
आरएफसी अरविंद सिंह ने कहा है कि गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कोई भी विभाग या राइस मिलर द्वारा गुणवत्ता विहीन चावल या गेहूं गोदाम पर भेजेगा जाएगा तो उसका चावल और गेहूं को तुरंत वापस किया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.