उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, खराब गेहूं के ट्रक को किया वापस - आरएफसी कुमाऊं ने खराब गेहूं के ट्रक को किया वापस

आरएफसी कुमाऊं ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खराब गेंहू से भरे ट्रक को वापस कर दिया है. साथ ही चावल की सैंपलिंग भी करवाई है.

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Sep 23, 2021, 6:04 PM IST

हल्द्वानी: क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं हरवीर सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरएफसी के गोदाम में पहुंचे खराब गेहूं के ट्रक को वापस एफसीआई गोदाम भेज दिया है. साथ ही चावल की क्वालिटी की शिकायत पर चावल के नमूनों को सैंपलिंग कराकर आगे की कार्रवाई की है.

आरएफसी अरविंद सिंह ने कहा है कि गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कोई भी विभाग या राइस मिलर द्वारा गुणवत्ता विहीन चावल या गेहूं गोदाम पर भेजेगा जाएगा तो उसका चावल और गेहूं को तुरंत वापस किया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें: CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, उत्तराखंड में मुफ्त बनेगा आयुष्मान कार्ड

हरवीर सिंह आज गांधी स्कूल स्थित एफसीआई के गोदाम पहुंचे. जहां उन्होंने गेहूं और चावल की सैंपलिंग कराना शुरू कर दिया. इस दौरान एफसीआई के गोदाम से एक ट्रक में गेहूं की क्वालिटी खराब आने से तुरंत ट्रक को एफसीआई के गोदाम को वापस भेज दिया.

आरएफपी हरवीर सिंह ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गोदाम तक पहुंचने वाले सभी ट्रकों के चावल और गेहूं की क्वालिटी की जांच की जाए. जिससे कि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी सामने ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details