हल्द्वानी:प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो गई है. धान खरीद के साथ ही जहां आरएफसी ने खरीद में पारदर्शिता का दावा करते हुए पिछले सालों की तुलना में 15 दिन के भीतर अधिक खरीद होने की बात की है. वहीं, शुरुआती दिनों में धान खरीद में ही गड़बड़ी का मामला सामने आ गया है. जिसके बाद किसानों की हक की लड़ाई लड़ने याचिकाकर्ता गणेश उपाध्याय ने धान खरीद पर सवाल खड़े किए हैं.
आरएफसी हरवीर सिंह का कहना है कि इस बार धान खरीद के लिए कुमाऊं मंडल में 11 लाख 63 हजार मीट्रिक टन धान का खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल 15 दिनों के भीतर में जहां 3600 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी. तो वहीं इस साल 15 दिनों के भीतर में 3900 मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद की गई है. साथ ही धान खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता करने की दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि धान खरीद में गड़बड़ी के लिए फ्लाइंग स्कॉट की टीम के अलावा एसडीएम को भी इस काम के लिए लगाया गया है. किसी भी तरह का कोई भी गड़बड़ी या भ्रष्टाचार का मामला सामने आएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन धान खरीद में आरएफसी का पारदर्शिता का दावा पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है.