हल्द्वानी: राज्य में राशन कार्ड धारकों को सस्ते दरों में चीनी उपलब्ध कराने के लिए आरएफसी ने शासन से 45 करोड़ के बजट की मांग की है. इस बजट से प्रदेश के सभी जिलों में राशन कार्ड धारकों को चीनी सप्लाई की जानी है. बीते 4 जून को खाद्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दुकानों पर चीनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.
गन्ना आयुक्त और आरएफसी कुमाऊं ललित मोहन रयाल ने बताया कि प्रदेश में 23 लाख 57 हजार 892 राशन कार्ड धारक हैं. सभी परिवारों को जून, जुलाई व अगस्त में प्रतिमाह 25 रुपये प्रति किलो की दर से दो किलो चीनी दी जानी है. इसके लिए शासन से 45 करोड़ का बजट मांगा गया है. बजट अभी तक नहीं मिला है.