हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली के समीप वक्फ बोर्ड की भूमि पर काबिज 35 लोगों पर जिला प्रशासन ने 2 करोड़ से अधिक का बकाया बताते हुए राजस्व विभाग से इनके खिलाफ आरसी काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जबकि, 20 लाख से अधिक के तीन बकायेदारों के खिलाफ राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. ऐसे में दशकों से वक्फ बोर्ड की जमीन पर काबिज लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
तहसीलदार महेंद्र पाल ने बताया कि लालकुआं मुख्य चौराहे के समीप स्थित जमीन पर दशकों से 3 दर्जन से अधिक परिवार रह रहें हैं. जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने उक्त संपत्ति को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए 2 करोड़ से अधिक का बकाया जारी किया है. राजस्व विभाग कई सालों से इन कब्जा धारियों पर बकाया राशि जमा करने के साथ-साथ जगह खाली करने की कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसे में अब जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग ने 20 लाख से अधिक के 3 बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी की कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.