उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: वक्फ बोर्ड की भूमि पर काबिज लोगों से बकाया वसूल करेगा राजस्व विभाग - Waqf Board Land Occupation News

जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड की भूमि पर काबिज 35 लोगों पर 2 करोड़ से अधिक का बकाया बताते हुए नोटिस जारी किया गया है. जिसमें प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ आरसी काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Waqf Board Land Occupation News
तहसीलदार महेंद्र पाल

By

Published : Jan 21, 2020, 8:43 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली के समीप वक्फ बोर्ड की भूमि पर काबिज 35 लोगों पर जिला प्रशासन ने 2 करोड़ से अधिक का बकाया बताते हुए राजस्व विभाग से इनके खिलाफ आरसी काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जबकि, 20 लाख से अधिक के तीन बकायेदारों के खिलाफ राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. ऐसे में दशकों से वक्फ बोर्ड की जमीन पर काबिज लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

भूमि पर काबिज लोगों से बकाया वसूल करेगा राजस्व विभाग.

तहसीलदार महेंद्र पाल ने बताया कि लालकुआं मुख्य चौराहे के समीप स्थित जमीन पर दशकों से 3 दर्जन से अधिक परिवार रह रहें हैं. जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने उक्त संपत्ति को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए 2 करोड़ से अधिक का बकाया जारी किया है. राजस्व विभाग कई सालों से इन कब्जा धारियों पर बकाया राशि जमा करने के साथ-साथ जगह खाली करने की कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसे में अब जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग ने 20 लाख से अधिक के 3 बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी की कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं:हरिद्वारः सामुदायिक केंद्रों के अधिग्रहण का लोगों ने किया विरोध, नप के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति

वहीं, भूमि पर काबिज लोगों का कहना है कि कई दशकों से वो इस भूमि पर रहे हैं. लेकिन अब उस जमीन पर वक्फ बोर्ड अपना दावा जता रहा है. जिस पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते उन्होंने राजस्व विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई को अनुचित बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details