हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के नगर निगम के पास बरेली-नैनीताल मार्ग पर मंगलवार देर रात बस ने स्कूटी सवार रिटायर्ड प्रिंसिपल को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
बताया जा रहा है कि फ्रेंड्स कॉलोनी तल्लीबमोरी निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल जगत सिंह मर्तोलिया मंगलवार देर शाम हल्द्वानी बाजार गए थे. जहां लौटने के दौरान नगर निगम के सामने बस ने उनके स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वे घायल हो गये. पुलिस और स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. रिटायर्ड प्रिंसिपल की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. प्रिंसिपल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां रहते थे.
पढ़ें-मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया बस ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिससे रिटायर्ड प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सिंचाई नहर में मिला अज्ञात शव: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई विभाग के नहर में एक अज्ञात लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की प्रयास थी. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई.
टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रामपुर रोड चांदनी चौक के पास सिंचाई विभाग के नहर में एक लाश पड़ी हुई है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव नहर में बहकर कहीं से आया होगा, मृतक के सिर के अलावा कुछ लोगों को चोट और रगड़ के निशान हैं. संभवत नहर में गिरने के समय चोट लगी होगी.