नैनीताल:नगर पालिका के रिटायर कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और पेंशन उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है. ये कर्मचारी साल 1988 में रिटायर हो चुके थे. करीब 252 कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का 7 करोड़ रुपए का भुगतान होना है. वहीं, ग्रेजुएटी और पेंशन का भुगतान नहीं मिलने से कर्मचारियों काफी परेशान हैं.
दरअसल साल 1988 नगर पालिका के 252 कर्मचारी में रिटायर हुए. लेकिन नगर पालिका इन रिटायर कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और पेंशन अभीतक नहीं दे पाई है. रिटायर कर्मचारियों ने बताया कि निगम द्वारा करीब 7 करोड़ रुपए बकाए का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है. इसके लिए कई बार अधिशासी अधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की गई है. लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ रिटायर हुए 119 पूर्व कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और पेंशन के इंतजार में मौत भी हो चुकी है.