उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रेच्युटी और पेंशन का इंतजार, राह ताकते 119 कर्मचारियों की हो चुकी मौत

साल 1988 नगर पालिका के 252 कर्मचारी में रिटायर हो चुके थे. लेकिन नगर पालिका इन रिटायर कर्मचारियों को ग्रेच्‍युटी और पेंशन अभीतक नहीं दे पाई है. रिटायर कर्मचारियों ने बताया कि रिटायर हुए कर्मचारियों के करीब 7 करोड़ रुपए बकाए का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है.

Nainital
पूर्व कर्मचारियों को है ग्रेच्युटी और पेंशन का इंतजार

By

Published : Mar 22, 2021, 3:49 PM IST

नैनीताल:नगर पालिका के रिटायर कर्मचारियों की ग्रेच्‍युटी और पेंशन उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है. ये कर्मचारी साल 1988 में रिटायर हो चुके थे. करीब 252 कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का 7 करोड़ रुपए का भुगतान होना है. वहीं, ग्रेजुएटी और पेंशन का भुगतान नहीं मिलने से कर्मचारियों काफी परेशान हैं.

पूर्व कर्मचारियों को है ग्रेच्युटी और पेंशन का इंतजार

दरअसल साल 1988 नगर पालिका के 252 कर्मचारी में रिटायर हुए. लेकिन नगर पालिका इन रिटायर कर्मचारियों को ग्रेच्‍युटी और पेंशन अभीतक नहीं दे पाई है. रिटायर कर्मचारियों ने बताया कि निगम द्वारा करीब 7 करोड़ रुपए बकाए का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है. इसके लिए कई बार अधिशासी अधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की गई है. लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ रिटायर हुए 119 पूर्व कर्मचारियों की ग्रेच्‍युटी और पेंशन के इंतजार में मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों ने चरणबद्ध तरीके से की आंदोलन की शुरुआत

वहीं, इस मामले में नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि उनकी ओर से कर्मचारियों की ग्रेच्‍युटी और पेंशन के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है और अब ये मामला शासन स्तर पर लंबित है, जैसे ही शासन से बजट जारी हो जाता है वैसे ही नगर पालिका के रिटायर कर्मचारियों को उनकी ग्रेजुएटी का भुगतान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details