नैनीताल:देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं. देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल के चुनाव के परिणाम देर शाम घोषित किये गए. जिसमे धर्मेश प्रसाद ने अध्यक्ष पद और सोनू सहदेव ने सचिव पद पर कब्जा किया. धर्मेश को पांचवी बार अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, सोनू सहदेव छठी बार सचिव बने हैं. जीत के बाद समर्थकों ने बाजार में जुलूस निकाला.
बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में चार पदों के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जिसमें से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद शनिवार को चार पदों के चुनाव में आठ लोगों ने चुनाव लड़ा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विस चुनाव में सरकार को मजबूत करने के लिए भागवत का महामंत्र, हल्द्वानी में महामंथन
मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश चौटाला ने बताया कि 198 मतदाताओं में से 193 लोगों ने मतदान किया, जिसमें अध्यक्ष पद पर धर्मेश प्रसाद ने 109 मत पाकर जीत हासिल की और कमल सिलेलान को 71 मत मिले. जबकि सचिव पद में सोनू सहदेव ने 121 मतों के साथ जीत हासिल की और राजकुमार को 62 मत मिले.
वहीं, उपाध्यक्ष पद पर कमल कुमार ने 97 मत पाकर जीत हासिल की. उप सचिव पद पर रवि कुमार ने 120 मतों के साथ जीत हासिल की. चुनाव कमेटी में दिनेश कटियार, अमित सहदेव, महेश कुमार, संजय भगत, राहुल कुमार, महेंद्र सिलेलाल, अमित कटियार,मोहित, शिवराज नेगी, राहुल कुमार, मनोज कुमार और हितेश चंद्र मौजूद रहें.